2011 से पहले की राजनीति पर एक नज़र डालिए:-
1. कांग्रेस कोल ब्लाक की रेवड़ियां बाँट रही थी, और बीजेपी, BJD जैसी सरकारें उसकी सिफारिश कर रही थी.
2. CWG में कलमाड़ी साहब पैसे बना रहे थे और विजय कुमार मल्होत्रा जी भी.
3. 2G के कारण संसद तो पूरी तरह से ठप्प थी ही.
4. चौहान साहब आदर्श घोटाले में फ्लैट बाँट रहे थे. राजठाकरे/बालठाकरे उत्तर भारतीयों पर जुल्म ढा रहे थे.
5. मायावती जी UP लूट रही थी, और निशंक उत्तराखंड.
6. मोदी जी अदानी/अम्बानी को 1 रुपये एकड़ में ज़मीन दे रहे थे.
7. यदुरप्पा जी कर्णाटक की खदाने खाली कर रहे थे, धूमल जी हिमाचल के पहाड़ बेच रहे थे.
8. रोबर्ट वाड्रा भी खुश था और S भट्टाचार्य भी.
9. आईपीएल में राजीव शुक्ला और जेटली जी मिलकर कमा रहे थे.
10. मीडिया भी हीरो/हिरोइनों के ठुमको और क्रिकेट में ही गुम था.
11. बुद्धिजीवी देश छोड़ कर जा रहे थे, और युवाओं की राजनीति में कोई दिलचस्पी ही नहीं थी.
कितनी अच्छी तरह से देश चल रहा था. इस कम्बखत केजरीवाल ने सब गुड गोबर कर दिया.
Comments
Post a comment